खेल

हार के बाद भड़के कप्तान विराट कोहली, गेंदबाजों पर जमकर बरसे

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली काफी नाराज नजर आए।
विराट ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि हमने आखिरी के चार ओवर में मैच गंवा दिया। आखिरी के चार ओवरों में जिस तरह की गेंदबाजी हुई वो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। हमें और चालाक होना पड़ेगा, कुछ होता नहीं है कि हम दबाव में आ जाते हैं। इस सीजन में हमारी यही कहानी रही है। अगर आप आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर के सामने अहम ओवरों में बहादुरी से गेंदबाजी नहीं करेंगे तो हमेशा ही यह मुश्किल रहेगा। मैं जिस मौके पर आउट हुआ, उससे बिल्कुल खुश नहीं हूं, 20-25 रन और बनने चाहिए थे।’
विराट ने कहा, ‘आखिरी के ओवरों में एबी डिविलियर्स को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली। मुझे लगा था, हमने जो रन बनाए वो काफी हैं। अगर आप आखिरी के चार ओवरों में 75 रन डिफेंड नहीं कर सकते तो मुझे नहीं लगता कि 100 रन भी डिफेंड कर पाएंगे। जो कुछ हुआ उस पर हम लोगों को बात करनी चाहिए, इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता। मुझे नहीं लगता कि बहुत बात करने से कुछ होगा। आपको खिलाड़ियों को कुछ स्पेस देना होगा, जिससे वो वापसी कर सकें। अभी तक हमारे लिए सीजन बहुत निराशाजनक रहा है, लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे। हम लोगों को बस खुद पर भरोसा रखना होगा कि हम चीजों को बदल सकते हैं।’
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button