नेशनल

कल्याण सिंह और राजीव कुमार अपने पद से इस्तीफा दें : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने राज्यपाल कल्याण सिंह और नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बयानों को लेकर चिदंबरम ने दोनों पर जुबानी हमला किया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के राज्यपाल और नीति आयोग उपाध्यक्ष को चुनाव आयोग द्वारा गलत ठहराए जाने के बाद अपने-अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘राज्यपाल और कल्याण सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।’
दरअसल, कल्याण ने बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना देशहित में जरूरी है। वहीं, राजीव कुमार ने कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना पर सवाल खड़े करते हुए इसकी आलोचना की थी।
चुनाव आयोग ने इन दोनों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का जिम्मेदार पाया था और आगे से ऐसी टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी थी।

Related Articles

Back to top button