नक्सली हमले पर बोले सीएम भूपेश – हमसे ज्यादा पीड़ा कौन समझेगा
रायपुर। नक्सली हमले में भाजपा विधायक और चार जवानों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीटर पर बयान जारी किया है कि इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा, जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी को एक बड़े नक्सली हमले में खो दी थी। मुख्यमंत्री का यह भी बयान है कि उन्होंने अधिकारियों को फिर से निर्देश दिया है कि नक्सलियों की गोलियों का जवाब उनकी भाषा में दिया जाए।
बघेल ने नक्सली घटना के पीछे यह कारण बताया है कि उनकी सरकार बस्तर सहित पूरे देश में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए लगातार कर रही है। इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं।
यह जघन्य वारदात उनकी इसी बौखलाहट का नतीजा है। झीरम कांड के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा व अत्यंत निंदनीय हमला है। बघेल ने कहा है कि वे बेहद विचलित और स्तब्ध हैं। दुख व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।