छत्तीसगढ़

दोस्तों के साथ गया था नहाने, तैरना आता नहीं था पानी में कुद गया, नहीं बचा सके कोई स्वीमींग पुल में ही हो गई मौत

बिलासपुर। स्वीमींग करने अपने दोस्तों के साथ मंग्ोली नाका स्थित संजय तरण पुष्कर गया पानी में कुदते ही गहराई में चला गया, दोस्तों की नजर जब तक पड़ी वह अंदर ही डुब गया तैरने नहीं आने की वजह से पुल के अंदर ही शुक्रवार रात इसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सौरभ सत्पती रायगढ के पास तम्नार में रहता है यहां गुरूघासीदास विश्वविधालय में बीएससी फस्र्ट ईयर की पढाई करता और अपने दोस्तों के साथ हॉस्टल में रहता था। शाम के सभी दोस्त रूम में बैठे थ्ो तभी वहां प्लान बनाए की स्वींमिग करने चलना है दोस्त रोमांचल पटेल ने सौरभ से पूछा कि तेरे को आ जाता है तैरना तो उसने जबाब दिया कि इतना आ जाता है कि अपने आप को संभाल लेता हुं फिर सभी दोस्त तरण पुष्कर आ गये जहां बहुत अधिक भीड़ होने के वजह से सब अपना-अपना तैरने लगे इसी बीच सौरभ अकेले ही किसी को बताये पुल में कुद दिया जहां गहराई अधिक होने की वजह से अंदर चला गया 10 मिनट बाद वह पानी में अंदर ही रहा इतने में इनके दोस्तों की नजर पड़ी तो जीवन रक्षक के साथ पुल में कुदे और उसको बाहर निकाला उसके नाकों खुन और मुंह से गजगजा निकल रहा था तुरंत ही दोस्तों ने उठाकर मंगला चौक में निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक कोशिश कर मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button