CG NEWS | आबकारी विभाग का उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रायगढ़, 30 अगस्त 2025। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायगढ़ जिले के खरसिया में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक संतोष नारंग को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की मांग की थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।
झूठे केस की धमकी देकर वसूली की कोशिश
धरमजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उपनिरीक्षक नारंग ने उसके पंडरी स्थित घर पर दबिश दी और अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया। इसके बाद 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उसे और उसकी मां को शराब बेचने के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा।
एसीबी का जाल और गिरफ्तारी
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया। शुक्रवार को सुनीत टोप्पो 50 हजार रुपये लेकर खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय पहुंचा। जैसे ही उपनिरीक्षक ने रकम ली, टीम ने दबिश दी और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।
जांच शुरू, संदेश साफ
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संतोष नारंग को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा और हड़कंप मचा दिया है।
जनता में राहत और भरोसा
गांव के लोगों ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी शराबबंदी कानून का दुरुपयोग कर गरीब और निर्दोष लोगों को परेशान करते हैं। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली आम बात हो गई है। एसीबी की इस कार्रवाई ने लोगों में राहत और न्याय की उम्मीद जगाई है।



