छत्तीसगढ़

प्रदेश के सभी परिवारों के लिए सरकार राशन कार्ड बनाएगी – भूपेश बघेल

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई के खुर्सीपार में सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश ने कहा, प्रदेश के सभी परिवारों के लिए लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार राशन कार्ड बनाएगी। हर परिवार का राशन कार्ड बनेगा। चाहे वो प्रेमप्रकाश पांडेय हो या सरोज पांडेय हो, अगर ये भी मांगेगे तो इन्हे भी राशन कार्ड बनाकर देंगे। सीएम भूपेश ने कहा, जिसके परिवार में 6 सदस्य है, उन्हें 42 किलो, जिनके परिवार में 7 सदस्य है उन्हें 49 किलो और जिनके परिवार में 10 सदस्य है उन्हें 70 किलो चावल देंगे। हर सदस्य के हिसाब से 7 किलो चावल दिया जाएगा। यह लड़ाई लोकसभा चुनाव की है। इससे पहले विधानसभा चुनाम में हमने जो कहा वो किया। हमारी सरकार ने 36 वादे किए थे। इसमें से 18 वादे मात्र दो माह में पूरे कर दिए है। पिछली बीजेपी सरकार ने राशन कार्ड के नाम से लोगों को ठगा है। बहुत परेशान किया है। यह कांग्रेस सरकार है, जो हमेशा गरीबों के बारे में सोंचती है और करती है। लोकसभा चुनाव का आचार संहित खत्म होने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर परिवार को राशन देगी। इस सभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री रविद्र चौबे, गुरू रूद्रकुमार, विधायक देवेंद्र यादव, प्रदीप चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button