chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG TEHSILDAR STRIKE | राजस्व अफसरों की हड़ताल से 3 दिन तहसील ठप

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 28 से 30 जुलाई तक तहसील के सभी कामकाज ठप रहेंगे। वजह है – प्रदेश के राजस्व अधिकारियों का तीन दिवसीय धरना, जो अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।

प्रदर्शन की तीन चरणों में योजना –

28 जुलाई : जिला मुख्यालयों में धरना

29 जुलाई : संभागीय मुख्यालयों में विरोध

30 जुलाई : रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन

कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?

राजस्व अफसरों की हड़ताल से आम जनता को होने वाली परेशानी इस प्रकार है:

जमीन से जुड़े कार्य रुकेंगे

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन नहीं होंगे

जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी नहीं होंगे

खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि नहीं मिलेगी

न्यायालयीन कार्यवाही भी ठप रहेगी

क्या हैं मुख्य मांगें?

अफसरों की प्रमुख 17 मांगों में शामिल हैं:

दफ्तरों में बुनियादी संसाधनों की कमी को दूर करना

समय पर पदोन्नति देना

कार्यालय भवनों की मरम्मत और संरचनात्मक सुधार

गाड़ी की सुविधा, स्टाफ की कमी को भरना

तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराना

अधिकारियों का साफ कहना –

“संसाधन नहीं, तो काम नहीं।”

संघ का आरोप है कि वे लंबे समय से मांगें रखते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। चेतावनी दी गई है कि अगर इस बार भी सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button