छत्तीसगढ़

दूसरे चरण के तीन लोकसभा सीटों में थमा चुनावी शोर महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा में 18 अप्रैल को होगा मतदान

49 लाख मतदाता करेंगे 36 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में चुनावी शोर मंगलवार शाम को थम गया है। प्रत्याशी अब अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। इन तीनों सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों की रवानगी कल होगी। गरियाबंद, मोहला-मानपुर व कांकेर के दुर्गम क्षेत्रों के लिए मतदान दल हेलीकॉप्टर से रवाना किए जाएंगे। इन सीटों पर 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और वे सभी चुनावी शोर थमने के बाद अब घर-घर जनसंपर्क में लगे हैं।
इन तीनों लोकसभा सीटों पर 49 लाख 7 हजार 489 मतदाता हैं। इसमें 24 लाख 69 हजार 110 महिलाएं, 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष तथा 59 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं और उनके लिए 6 हजार 484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से महासमुंद, राजनांदगांव के कुछ मतदान केंद्र दुर्गम इलाकों में हैं, जो दूसरे राज्यों की सीमा से लगती है। सभी केंद्रों के लिए अधिकांश मतदान दल बस या अन्य वाहनों से कल रवाना किए जाएंगे। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में कुल 2322 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं महासमुंद में 2140 और कांकेर में 2022 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
70 हजार जवान सुरक्षा में तैनात
लोकसभा चुनाव में इन तीनों सीटों पर सुरक्षा के तौर पर करीब 70 हजार जवान तैनात किए गए हैं। बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में 89 संवेदनशील तथा 47 अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र हैं, जिनमें 6 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित माना जाता है। इन स्थानों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जा रहा है। मतदान को लेकर सर्तकता बरती जा रही है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने यहां पैरामिलेट्री फोर्स की 28 कंपनियां तैनात की गई हैं। राजनांदगांव संसदीय सीट पर चुनाव के लिए 13 कंपनियों की पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है, जिन्हें नक्सल प्रभावित इलाके मोहला मानपुर में निगरानी के लिए तैनात किया गया। यहां मोहला मानपुर विधानसभा नक्सल प्रभावित हैं, जहां सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। कांकेर के पंखाजूर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button