छत्तीसगढ़

मोदी अब मान गए कि भाजपा की सरकार नहीं बन रही : भूपेश

चिटफंड कंपनियों का उद्घाटन करते थे रमन

कोरिया,। कोरिया जिले की श्रमिक बहुल चिरमिरी में लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महन्त के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर अपने पांच साल की योजनाओं के बारे में कोई चर्चा नहीं की। 15 लाख रु. दिए जाने का भी जिक नहीं किया इसका अथ हुआ कि अब वे मान गए हैं कि भाजपा की सरकार नहीं बन रही है। लोगों को सपना दिखाने और सबका साथ-सबका विकास जैसे जुमले भी नहीं कह रहे हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नहीं अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन का जिक्र करते हुए कहा कि चीटफंड मामले में भाजपा की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान में विपक्ष के वेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे भाजपा नेता ने भी कार्रवाई की पहल नहीं की। हमारी सरकार ने इस दिशा में ठोस कमद उठाया है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तो चिटफंड कार्यालयों का उद्घाटन किया था। उन्होंने एक राजनीतिक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे प्रदेश में 11 में से 11 सीट कांग्रेस जीत रही है। राबर्टवाड्रा मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को 5 साल मौका मिला कार्रवाई क्यों नहीं की। हरियाणा में तो अभी भी भाजपा की सरकार है। राजस्थान में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार रही है, तो भी क्यों नहीं हुई कार्रवाई। उन्होंने डॉ.रमन सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि देश का चौकीदार उनके घोटालेबाज दामाद को खोजकर जनता के सामने लाए। प्रधानमंत्री को आईना भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जहां भी जाते है अलग-अलग रुपों में जाते हैं। रूप परिवर्तन को देखते हुए उन्हें आईना भेंट किया था कि आईने में देखकर अपना असली चेहरा पहचानें। चुनावी सभा में स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button