CG RAID BREAKING | ED की दबिश, कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ा मामला, 10 जिलों में एक साथ रेड

दुर्ग/भिलाई। बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुबह 6 बजे से प्रदेश के करीब 10 जिलों में एक साथ रेड की खबर है। इसी कड़ी में ईडी की 4 सदस्यीय टीम भिलाई के हुडको निवासी ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर भी पहुंची। टीम दस्तावेज खंगाल रही है और पूछताछ जारी है।
140 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
कस्टम मिलिंग स्कैम में अब तक 140 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी सामने आ चुकी है। इस मामले में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ईडी को शक है कि ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव की भूमिका भी इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
सुबह-सुबह की कार्रवाई से हलचल
भिलाई के हुडको इलाके में सुबह-सुबह ईडी की टीम पहुंचने से स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई। जांच टीम घर और दफ्तर से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, कई अहम दस्तावेज और लेन-देन से जुड़ी जानकारी तलाश की जा रही है।
जांच और तेज
कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच लंबे समय से चल रही है, लेकिन हाल के दिनों में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रही रेड से संकेत हैं कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।



