भाजपा का सवाल- जवानों का मनोबल क्यूं तोड़ रही प्रदेश सरकार?
रायपुर। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार द्वारा नक्सल क्षेत्रों के लिए स्वीकृत विशेष भत्ता बंद करने के निर्णय को गलत बताया है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने नक्सल क्षेत्र में काम करने वालों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप विशेष भत्ता स्वीकृत किया था। बस्तर में तैनात जवान रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर नक्सल क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। नितांत विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे जवानों के लिए घोषित विशेष भत्ता बंद करके प्रदेश सरकार ने न केवल तैनात जवानों का मनोबल कमजोर करने का काम किया है, अपितु विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नक्सलियों से गलबहियां करके क्रांतिकारी बताने के अपने एजेंडे पर काम करने की मंशा भी जाहिर कर दी है। श्री कौशिक ने पूछा कि आखिर नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों का मनोबल तोडऩे में प्रदेश सरकार की इतनी रुचि क्यों हैं? उन्होंने प्रदेश सरकार से अपना यह फैसला वापस लेकर तैनात जवानों के लिए स्वीकृत विशेष भत्ता को निरंतर जारी रखने की पुरजोर मांग की है और ऐसा न होने पर भाजपा की ओर से आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है।