छत्तीसगढ़

चुनाव के लिए रवाना हुए मतदान दल, सुरक्षा के इंतजाम चुस्त

मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर राजधानी के तीन जगहों से रवाना किया जा रहा है

रायपुर। मंगलवार यानी कल छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। रायपुर के तीन वितरण केन्द्रों से मतदान दल को रवाना किया जा रहा है। सात सीटों पर मतदान की तैयारियां हुई पूरी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री का संग्रहण किया जा रहा है। रायपुर में तीन स्थलों से मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
इसके लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर राजधानी के तीन जगहों से रवाना किया जा रहा है। इसमें बीटीआई ग्राउंड, दानी गल्र्स स्कूल और सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जा रहा है। मतदान दल हुआ रवाना बीटीआई ग्राउंड से तीन विधानसभा रायपुर उत्तर, बलौदा बाजार और धरसीवां विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है और मतदान दलों को बसों के जरिए से संबंधित मतदान केंद्र तक भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य निर्वाचन सामग्री के साथ ही गर्मी को देखते हुए मेडिकल किट का भी वितरण किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था का काम पूरा कर लिया गया है। लोकसभा चुनाव 2019 के छत्तीसगढ़ के अंतिम चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होना है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए राजधानी पुलिस ने शहर में एक मॉक ड्रिल किया जिसमें करीब 500 से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बल शामिल हुए। मॉकड्रिल रायपुर संसदीय सीट की चारों विधानसभा में आयोजित की गई। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोगों को भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित करना है। पुलिस लाइन से निकले इस काफिले में शहर के सभी सीएसपी, टीआई सहित वज्रवाहन और सभी थानो के पैट्रोलिंग वाहन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button