अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट : 290 लोगों की मौत, 500 घायल, तौहिथ जमात पर शक

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को ईस्टर के अवसर पर तीन कैथोलिक चर्चों और तीन पांच सितारा होटलों को निशाना बनाकर किए गए बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन भारतीय भी शामिल हैं। एएफपी के अनुसार सीरियल ब्लास्ट में 13 संदि‍ग्धों की गिरफ्तारी की गई है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। विदेशी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस हमले में नेशनल तौहिथ जमात का नाम लिया जा रहा है। यह एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन है। इसका एक धड़ा तमिलनाडु में भी सक्रिय है। पेश है पल-पल का अपडेट्‍स-
– कोलंबो एयरपोर्ट पर मिले बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज।
– प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे ने कहा कि हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी होने के बावजूद इसे रोका नहीं जा सका।
– मृतकों में 32 विदेशी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन ,चीन,बेल्जियम और भारत के नागरिक शामिल हैं।
– अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि इन धमकों में उसके कई नागरिक मारे गए हैं। पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका कड़े से कड़े शब्दों में इस आतंकवादी हमलों की निंदा करता है। भारत, इजरायल और चीन ने भी बर्बर हमलों की कड़ी निंदा की है। इन हमलों में भारत के तीन नागरिक मारे गए हैं।
– हमलों को देखते हुए श्रीलंका सरकार ने व्हाट्सएप, वाइबर और फेसबुक सहित सोशल नेटवर्क और मैसेजिंग ऐप्स पर अस्थायी रूप रोक लगा दी है।
– शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को सोमवार और मंगलवार तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button