छत्तीसगढ़

पूर्व डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर को दो नोटिस भेजा ईओडब्ल्यू ने

निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ईओडब्ल्यू को लेकर मीडिया में की गई उस टिप्पणी पर रेखा नायर को नोटिस भेजा गया है, जिसमें उन्होंने ईओडब्ल्यू पर क्राइम ब्रांच की तरह काम करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि उनके विरूद्ध षडयंत्रपूर्वक कार्यवाही की जा रही है. ईओडब्ल्यू के एसपी दीपक झा ने नायर को नोटिस देकर सात दिनों के भीतर जवाब तलब किया है. नोटिस में पूछा गया है कि मीडिया में की गई टिप्पणी सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की कंडिका 10 तथा पु.रे. पैरा 64 (3) एं (4) का उल्लंघन है, ऐसे में क्यों ना अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए?
ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर को भेजे गए एक दूसरे नोटिस में कहा है कि संतान पालक अवकाश रद्द किए जाने की सूचना देने के बावजूद वह गैरहाजिर रही हैं और कई नोटिस के बाद भी कर्तव्य में उपस्थित नहीं हुई, जबकि कार्यालय में उपस्थित होने के लिए लगातार नोटिस जारी किया गया, बावजूद इसके कार्यालय में न आकर सीधे कोर्ट में इस मामले को लेकर लगाई गई याचिका पुलिस रेग्युलेशन की कंडिका 275 अ के तहत उचित प्रणाली से निवारण न करते हुए सीधे कोर्ट जाना अनुशासनहीनता है. ईओडब्ल्यू ने इस मामले में भी रेखा नायर से सात दिवस के भीतर जवाब तलब किया है.

Related Articles

Back to top button