मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 मई तक चुनावी दौरे पर रवाना
अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी के अलावा बिहार भी जाएंगे
रायपुर । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद अब मध्यप्रदेश, यूपी, झारखंड और ओडिशा प्रचार की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस दौरान भूपेश यूपी के बाराबंकी, अमेठी-रायबरेली भी जाएंगे।
सीएम भूपेश बघेल बुधवार से 17 मई तक चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे आज शाम दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे। जबलपुर पहुंचकर वे रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। गुरुवार को भूपेश जबलपुर जिले के पाटन और कुंडम में आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वे कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
बता दें कि अभा कांग्रेस कमेटी ने उत्तरप्रदेश के स्टार प्रचारकों में पहले से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष बघेल का नाम तय किया हुआ है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार का जिम्मा बघेल पर ही था, इसलिए उन्होंने हर लोकसभा क्षेत्र में औसतन पांच से छह सभा की, रोड शो भी किया।