पूछताछ के ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता
रायपुर. निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता गुरुवार को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू (आर्थिक अन्वेषण शाखा) कार्यालय पहुंच गए। सफेद कमीज पहने निलंबित आईपीएस गुप्ता ने कार्यालय के बाहर ही पोज देकर करीब 5 मिनट तक फोटो खिंचवाई। इसके बाद अंदर जाते-जाते बोले, आप लोगों ने मेरा काम देखा है और अब क्या हो रहा है ये भी देखिए। सरकार ने नान घोटाले में फोन टैपिंग मामले में डीजी गुप्ता को फरवरी में निलंबित कर दिया था।
निलंबित डीजी गुप्ता के ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचने पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। कार्यालय को चारों ओर से पुलिसकर्मियों ने घेर रखा है। गुप्ता सुबह करीब 11.45 बजे अपने वकील के साथ मुस्कुराते हुए पहुंचे हैं। नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले को राज्य सरकार ने 9 फरवरी को को डीजी व आईपीएस मुकेश गुप्ता और नारायणपुर एसपी रजनेश सिंह को निलंबित कर दिया था। दोनों के खिलाफ 8 फरवरी को गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी। फोन टैपिंग में एफआईआर होने को लेकर यह प्रदेश में पहला मामला है। इस घोटाले में अभी तक कई अधिकारियों पर शिकंजा कस चुका है।