मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर पूर्व गृहमंत्री पैकरा की बढ़ी मुश्किलें
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वेच्छा अनुदान में कथित घोटाला की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए कलेक्टर सूरजपुर को आदेशित किया गया है। कलेक्टर से 15 दिन में जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के स्वेच्छा अनुदान घोटाला एवं आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर अधिवक्ता एवं आरटीआइ कार्यकर्ता डीके सोनी के ने जांच की मांग की थीस दस्तावेजों के आधार पर कहा था कि 2016 में स्वेच्छा अनुदान में गड़बड़ी की गई है।
उन्होंने भाजपा शासन के दौरान भी जांच की मांग की थी लेकिन उस समय सरकार ने अपने ही मंत्री की जांच कराना मुनासिब नहीं समझा। इस मामले में आरटीआइ कार्यकर्ता ने उच्च न्यायालय से भी फरियाद की थी, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा 11 अप्रैल 2017 को आदेश पारित करते हुए गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के विरुद्ध लोक आयोग एवं अन्य शिकायत की जांच कराने का आदेश दिया गया था।