छत्तीसगढ़

मंत्री रविंद्र चौबे का लखनऊ पीजीआई में इलाज जारी

मंत्री अनिला भेडिया सहित कई कांग्रेसी पहुंचे अस्पताल

रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मंत्री रविंद्र चौबे को हार्ट अटैक की वजह से उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार डॉ. पीके गोयल की देखरेख में किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति अभी सामान्य नहीं हो पाई है। वह ज्यादा क्रिटिकल कंडीशन में है नहीं है लेकिन उन्हें अभी खतरे से बाहर भी नहीं बताया जा सकता।
पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में उनका इलाज अभी भी जारी है। छत्तीसगढ़ के मंत्री रविंद्र चौबे जी को हार्ट अटैक हुआ था जिसकी वजह से उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक के साथ-साथ उनकी किडनी भी सही से काम नहीं कर रही हैं. फिलहाल अभी डायलिसिस का प्रोसेस चल रहा है जिसके बाद एंजियोप्लास्टी भी की जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आज सुबह दो बार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उनके बेहतर इलाज के संबंध में जानकारी ली। अस्पताल में उनको देखने के लिए कई कांग्रेसी नेता पहुंचे हैं। इनमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया, दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा, अंम्बिका मरकाम, लक्ष्मीकांता साहू, हेमा देशमुख, अंम्बिका धु्रव, राम गिडलानी और कल्पना पटेल शामिल है।

Related Articles

Back to top button