फेनी तूफान : रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश
रायपुर। राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी है. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को भी अलर्ट रहने की सलाह दी है. तूफान के चलते कोरबा, जांजगीर-चांपा, लोरमी और प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी तेज हवाएं चलने लगी है। चक्रवाती तूफान फेनी को लेकर मौसम विभाग से जारी अलर्ट के बाद महासमुंद और बलौदाबाजार जिले के प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हो गए है ।
मौसम विभाग की माने तो ओडिशा से सटे होने के कारण इन दोनों जिलों में चक्रवाती तूफान फेनी का असर पड़ सकता है l लिहाजा तूफान से होने वाली परेशानियों को देखते हुए पहले से ही अलर्ट जारी कर राहत एवं बचाव के सभी उपाय करने का निर्देश दिया गया है. महासमुंद में हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई हैl हालांकि तूफान जैसे-जैसे तटीय इलाकों से होते हुए अंदरुनी इलाकों में पहुंचेगाl इसका वेग कम होते जाएगा, लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने तूफान को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया है!