नेशनल

इस बार नया प्रधानमंत्री चुनना होगा, पुराना फेल : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में अयोध्या और बाराबंकी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि अब नया प्रधानमंत्री चुनना होगा। पुराने प्रधानमंत्री फेल हो चुके हैं। नोटबंदी और जीएसटी उनकी असफलता का प्रमाण है। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आय दुगनी करने व लागत डेढ़ गुना मुनाफा देने का वादे का क्या हुआ, मिला आपको।
बाराबंकी शहर के बड़ेल में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री की ‘ठोको नीति’ से न जाने कितने परिवार प्रताड़ित हुए हैं। ठोको नीति से क्या कानून व्यवस्था ठीक होती है। पुलिस आम लोगों को ठोकती है और आम लोग जब मौका पाते हैं तो पुलिस को ठोक देते हैं। इसलिए अब जनता की बारी ठोकने की है, चौकीदार व ठोकीदार को हटाएं।
उन्होंने कहा कि होशियार रहें जो पहले चाय वाला बनकर आए थे अब चौकीदार बनकर आए हैं। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर यादव ने कहा कि हमने उनका बाराबंकी व अन्य स्थानों का भाषण सुना है। अब वह बात नहीं जो पिछली बार थी। चेहरे पर मायूसी है और कार्यकर्ता भी मायूस दिख रहे हैं। इसलिए अब समय आ गया है कि चौकीदार की चौकी ले लो।

Related Articles

Back to top button