छत्तीसगढ़

पखांजूर के बैंकों में पैसा नहीं, मनरेगा भुगतान अटका वित्त सचिव ने आरबीआई से की चर्चा

रायपुर। नक्सल प्रभावित इलाके पखांजूर में कैश की किल्लत के कारण मनरेगा और अन्य कार्यों के एवज में भुगतान नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि रिजर्व बैंक ने सडक़ मार्ग से धुर नक्सल इलाकों के बैंकों में कैश लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। अब जब बैंक में कैश नहीं हैं, तो वहां भुगतान का संकट पैदा हो गया है। इस पर वित्त सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आरबीआई को चिट्ठी लिखी है। साथ ही उनसे चर्चा कर कैश की किल्लत तत्काल दूर करने का आग्रह किया है ताकि वहां भुगतान किया जा सके।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में आरबीआई के दिशा निर्देश के चलते स्टेट बैंक और अन्य शाखाओं में कैश लाने-ले जाने के लिए हैलिकॉप्टर का ही उपयोग किया जाता है। सडक़ मार्ग से कैश लाने-ले जाने को प्रतिबंधित किया गया है। पिछले कुछ समय से पखांजूर के बैंकों में कैश की किल्लत पैदा हो गई है। इसके कारण मनरेगा मजदूरों और अन्य निर्माण कार्यों के एवज में भुगतान नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button