chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG POLICE PROMOTION | राज्य पुलिस सेवा के 43 अफसरों को मिला सीनियर वेतनमान, विष्णुदेव कैबिनेट ने 30 नए सांख्येत्तर पदों को दी मंजूरी

 

रायपुर, 11 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य पुलिस सेवा (State Police Service) के 43 अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है। 2005 से 2009 बैच तक के अफसरों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान (Senior Selection Grade Pay Scale) देने के लिए कैबिनेट ने 30 नए सांख्येत्तर पदों की मंजूरी दे दी है। इससे अब प्रमोशन के लिए प्रतीक्षारत सभी अधिकारियों को एक साथ सीनियर वेतनमान मिल सकेगा।

प्रमोशन के लिए थे 43 योग्य अफसर, पद थे सिर्फ 13

गृह विभाग के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के 2005, 2006, 2007, 2008 और 2009 बैच के कुल 43 अधिकारी प्रमोशन के लिए योग्य हो चुके थे। मगर एएसपी (Additional SP) स्तर पर सरकारी स्वीकृत पद केवल 13 ही थे। ऐसे में सिर्फ 13 अफसरों को प्रमोशन देने से बड़ा असंतोष फैल सकता था।

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘सांख्येत्तर पद’ (Ex-Cadre Posts) बनाने का रास्ता निकाला। इस निर्णय से सभी 43 अधिकारी उस वेतनमान में आ सकेंगे, जो एडिशनल एसपी को मिलता है।

क्या होता है “सांख्येत्तर पद”?

सांख्येत्तर पद वन-टाइम प्रमोशनल समाधान के लिए स्वीकृत होते हैं। जब पद कम और योग्य अधिकारी अधिक हों, तब सरकार अस्थायी रूप से ये पद स्वीकृत करती है।
रिटायरमेंट के बाद ये पद स्वत: समाप्त हो जाते हैं, जिससे वित्तीय भार स्थायी रूप से नहीं बढ़ता।

आगे क्या होगा?

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद गृह विभाग डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक आयोजित करेगा।

डीपीसी के बाद 43 अफसरों को वरिष्ठ वेतनमान मिल जाएगा।

इससे विभाग में वरिष्ठता विवाद भी खत्म होगा और अफसरों का मनोबल भी बढ़ेगा।

सरकार का तर्क –

गृह व वित्त विभाग के बीच हुए समन्वय से इस फॉर्मूले को मंजूरी मिली। चूंकि वेतनमान में तो सभी अधिकारी पहले से ही योग्य थे, इसलिए इस निर्णय से वित्त विभाग पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button