छत्तीसगढ़

अल्लाह की इबादत का पाक महीना रमजान शुरू नेकी के बदले अल्लाह देता है कई गुना सवाब

33 साल बाद फिर मई में आया बरकतों का महीना रमजान

रायपुर । वर्ष 1986 (1406 हिजरी) में मई के महीने में ही पवित्र माह रमजान आया था। 33 साल बाद फिर 2019 में मई महीने में बरकतों का महीना आया है। उस समय रोजदारों ने तेज धूप और गर्मी के दौरान चांद का दीदार कर पूरे महीने रोजदारों ने रोजे रखे थे। एक बार फिर मई के महीने में ही वर्ष 2019 में रमजान का मुबारक महीना मुस्लिम समाज को मिला। इस महीने में अल्लाह अपने बंदों की एक नेकी के बदले कई गुना सवाब (पुण्य) देता है।
राजधानी रायपुर में भी रमजान के लिए जरूरी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। शहर में रमजान को लेकर बाजार सज गए हैं। मस्जिदों में भी जिम्मेदारों ने साफ-सफाई से लेकर अन्य जरूरी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। लाइटों से मस्जिदों को सजाया जा रहा है।
रविवार को रात आठ बजे तक चांद नहीं दिखने तस्दीक नहीं हुई और न ही कोई खबर मिली। इसलिए काजी ए शहर मौलाना मोहम्मद अली फारूखी सा. बैजनाथपारा ने ऐलान किया कि सोमवार को पहली तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। और पहली सेहरी कर समाज के लोग रमजान का पहला रोजा रखेंगे।

Related Articles

Back to top button