छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति मेनन ने ली शपथ
रायपुर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नव नियुक्त 12 बे मुख्य न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन को सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने कार्यक्रम के शुरूआत में नए मुख्य न्यायाधिपति के नियुक्ति का परिचय देते हुए शपथ दिलाने का आग्रह राज्यपाल से किया। राजयपाल ने इसके बाद उन्हें संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू, मो. अकबर, अनिला भेडिया, सांसद रामविचार नेताम, विधायकों में बृहस्पत सिंह्र, कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्य सचिव के अलावा एसीएस सीके खेतान, केडीपी राव, आरपी मंडल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू, मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर किरण मयी नायक, डीजीपी डीएम अवस्थी, नक्सल डीजी गिरधारी नायक , एडीजी अशोक जुनेजा, संजय पिल्ले सहित हाईकोर्ट के जज और कई अन्य गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले बिलासपुर हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बना दिया गया। जिसके बाद उन्होने इस्तीफा दे दिया। अजय कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रभारी चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा को नियुक्त किया गया था। इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि जल्द से जल्द पांच साल से पेंडिंग सारे केस को सुलझाया जाएगा।