चार अफसरों को नया प्रभार कमलप्रीत कॊ खाद्य व शहला को वित्त मिला
रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों सहित चार अधिकारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक शहला निगार सचिव मंत्रालय के वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है। उन्हें सचिव पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. कमलप्रीत सिंह सचिव वित्त अतिरिक्त कार्य प्रभार सचिव पेंशन निराकरण समिति को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ करते हुए सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निरंजन दास प्रबंध संचालक राज्य आपूर्ति निगम को उनके वर्तमान दायित्व के साथ सचिव वाणिज्यकर(आबकारी) विभाग तथा आयुक्त आबकारी,प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इन तीन आईएएस के साथ ही भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी एपी त्रिपाठी विशेष सचिव वाणिज्यककर(आबकारी) एवं संयुक्त प्रबंध संचालक स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ प्रबंध संचालक स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।