SILVER JUBILEE OF CG | 15 अगस्त से शुरू होगा रजत जयंती वर्ष, 25 सप्ताह तक होंगे आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस अवसर पर राज्य सरकार रजत जयंती वर्ष को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 से शुरू होकर 06 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान राज्यभर में 25 सप्ताह तक लगातार कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य शासन के सभी विभागों के सचिव, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त एवं सभी जिलों के कलेक्टर शामिल हुए।
बैठक में जानकारी दी गई कि रजत जयंती वर्ष के दौरान तमाम शासकीय विभागों की भागीदारी से “GYAN” – गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी वर्ग पर केंद्रित राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, जनपद स्तरीय और ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य सरकारी एवं निजी क्षेत्र के साथ आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जनगौरव और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
हर विभाग को एक विशेष सप्ताह आवंटित किया गया है, जिसमें वे अपने विभागीय मंत्री के नेतृत्व में पंचायत, जनपद, जिला और राज्य स्तर पर आयोजन करेंगे। इन आयोजनों में न सिर्फ विभागीय योजनाएं प्रस्तुत की जाएंगी बल्कि बीते 25 वर्षों में विभाग द्वारा किए गए कार्यों को भी प्रमुखता से बताया जाएगा।



