छत्तीसगढ़

मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों कॊ माडल मतगणना केंद्र बनाकर दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने अधिकारियों को मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब
जबकि ईवीएम मशीन से अंतिम चक्र की मतगणना के पश्चात 5 vvpat मशीनों की पर्चियों की गणना किया जाना है। ऐसे में समय और संसाधन का प्रबंधन बहुत आवश्यक है।
रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन के आॅडिटोरियम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रादर्श मतगणना केंद्र भी तैयार किया गया है। 
प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन,संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई,श्रीमती पद्मिनी भोई साहू तथा डॉ के.आर.आर.सिंह, सभी ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आॅफिसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सहायक रिटर्निंग आॅफिसर और सभी 27 जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button