डीकेएस अस्पताल का फर्जी लोन मामला, पीएनबी डीजीएम सुनील पहुंचे कोर्ट
रायपुर। डीकेएसअस्पताल में फर्जी लोन मामले में आरोपी बनाए गए पंजाब नेशलन बैंक के तत्कालीन डीजीएम सुनील अग्रवाल आज कोर्ट के सामने पेश होकर जमानत की अर्जी लगाएंगे। सुनील वकीलों के पैनल के साथ कोर्ट पहुंचे हैं। एक जहां सुनील जमानत अर्जी दाखिल करेंगे वहीं रायपुर पुलिस भी जमानत याचिका खारिज करने और पूछताछ के लिए रिमांड में लेने की अर्जी लगा सकती है। सुनील अग्रवाल वर्तमान में पंजाब नेशलन बैंक में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं।
इस मामले में डीकेएस अस्पताल के प्रमुख रहे डॉक्टर पुनीत गुप्ता को फर्जी तरीके से लोन देने का आरोप है। बता दें कि सीए के फर्जी साइन के जरिए 65 करोड़ का लोन लिया गया था। बाद में जांच में ये साइन फर्जी पाए गए थे। साइन की फोरेंसिक जांच में सीए के हस्ताक्षर फर्जी निकले थे। पीएनबी के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल से इस मामले में ही पूछताछ किए जाने की संभावना है। गौरतलब है शनिवार को रायपुर आने के बाद सुनील अग्रवाल ने खुद को निद्रोष बताते हुए कहा था कि पुलिस बेवजह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह लोग मुझसे किस बात की दुश्मनी निभा रहे हैं। क्यों जबरदस्ती मुझे इस मामले में घसीटा जा रहा है। सुनील अग्रवाल ने कहा, कि डीकेएस अस्पताल के लिए उन्होंने जो लोन पास किया था उसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई है। सारा काम नियमानुसार ही हुआ है इसके बावजुद पुलिस ने सारे नियमों को ताक पर रखकर उन्हें गिरफ्तार किया था।