छत्तीसगढ़

महिला ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

कहा-रंग लगाने के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश की

रायपुर। महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के महामंत्री व आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बजाज को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है, पीडि़त महिला किरण मगर आज रायपुर प्रेस क्लब पहुंची और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता कर किरण मगर ने बताया कि 2017 होली के समय वो और उसकी बहन धरमलाल कौशिक के निवास स्थल होली मिलन समारोह में पहुंची थी, लेकिन उस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने महिला को रंग लगाने के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष से मैंने जब हाथ धोने के लिए वाशरूम पूछा तो उन्होंने मुझे अपना गमछा दिया और रंग को मेरी मांगो में सिंदूर की तरह भरा। घर से जाते वक़्त उन्होंने मुझे गलत इशारा कर अपने पास बुलाने की कोशिश की। पीडि़त महिला का कहना है वह इतने दिनों से इसलिए चुप थी क्योंकि उस पर दबाव बनाया जा रहा था और घर वाले भी उसका साथ नही दे रहे थे क्योंकि उनका पद बड़ा होने के कारण सब डरे थे।
आपको बता दे कि इसके पूर्व महिला किरण मगर ने ही प्रकाश बजाज पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद बीजेपी के महामंत्री व आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बजाज को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कौशिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाली महिला को वे नहीं जानते। उन पर लगाए गए सारे आरापे बेबुनियाद हैं।

Related Articles

Back to top button