CG NAAN SCAM | रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला की गिरफ्तारी का ड्रामा, ED ने भी कहा- नहीं!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड IAS अधिकारी आलोक शुक्ला बार-बार गिरफ्तारी के लिए अदालत पहुंचे, लेकिन उन्हें हिरासत में लेने वाला कोई नहीं मिला। आलोक शुक्ला ने अदालत में खुद को गिरफ्तार करने की मांग की, मगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें हिरासत में लेने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आलोक शुक्ला 2015 के नान घोटाला मामले में आरोपी हैं। उनके खिलाफ आरोप था कि उन्होंने एसीबी जांच में दबाव डालकर अपने पक्ष में तथ्य तोड़-मरोड़ कर जमानत दिलाई थी। जमानत मिलने के बाद वे लंबे समय तक स्वतंत्र रहे। हाल ही में ED ने मामले की फिर से जांच शुरू की और शुक्ला को घेरने की तैयारी की, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।
सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि उनकी जमानत पर तभी विचार किया जा सकेगा जब वह सरेंडर करें। इसी आदेश के पालन में आलोक शुक्ला रायपुर की अदालत में दो बार सरेंडर करने पहुंचे, लेकिन ED ने हिरासत में लेने से इनकार कर दिया।
आगामी सोमवार को अदालत में इस मामले पर फैसला सुनाया जाएगा। दिल्ली से ED की टीम भी रायपुर पहुंचेगी और कस्टडी को लेकर अंतिम निर्णय होगा। इस मामले में नान घोटाले से जुड़ी नई गिरफ्तारी और राजनीतिक हलचल आने की संभावना जताई जा रही है।



