छत्तीसगढ़

मोदी सरकार में हुआ मंत्रालयों के बंटवारे का ऐलान, अमित शाह बने गृहमंत्री, राजनाथ सिंह को मिला रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण होंगी मोदी सरकार की वित्त मंत्री, देखे किसे मिला कौन सा विभाग

नई दिल्ली: शपथ लेने वाले सभी सांसदों को उनके पोर्टफोलियो एलॉट कर दिए गए हैं.मोदी सरकार में पहली बार शामिल होने वाले अमित शाह को गृह !मंत्रालय मिला है. वहीं, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय मिला है. प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए नरेंद्र मोदी ने कल लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
मोदी सरकार 2 में भी पीयूष गोयल बनाए गए रेलमंत्री। स्मृति ईरानी को मिला महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा।
धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्री बनाया गया है। मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button