छत्तीसगढ़

विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर कैडेटों ने निकाली जनजागरूकता रैली

रायपुर। विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दुर्गा महाविद्यालय, विज्ञान महाविद्यालय,शास.जे.एन. पांडे स्कूल एवं सप्रे स्कूल के लगभग 65 एनसीसी कैडेटों ने जनजागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने नशा न करने की शपथ ली तथा शहरवासियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रेलवे स्टेशन में एनसीसी कैडेटों के इस पहल को लोगों ने सराहा। ज्ञात हो कि एनसीसी में स्कूल, कॉलेज के युवाओं को एक फौजी के रूप में प्राथमिक प्रशिक्षण दिया जाता है, पिछले कुछ वर्षों से यह संगठन देश मे व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों को हटाने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य भी कर रहा है। इस अवसर पर कैप्टेन आर शेखर,जे डब्ल्यू ओ एस के सिंह, एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारी गिरीश ताम्रकार, एल आर यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button