छत्तीसगढ़
कांग्रेस सरकार ने आईएएस अफसर सुरेंद्र जायसवाल को दी संविदा नियुक्ति
सेवा निवृत्ति के दूसरे दिन ही जारी आदेश, राजभवन और संसदीय कार्य विभाग के होंगे सचिव
रायपुर। राज्य सरकार ने सुरेन्द्र कुमार जायसवाल को संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। रिटायरमेंट के अगले ही दिन सरकार ने उन्हें सविदा नियुक्ति दी है। शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग व राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल को एक साल के लिए संविदा नियुक्ति दे दी। जायसवाल ने कुछ समय पहले ही सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। 2000 बैच के आईएएस अफसर सुरेंद्र जायसवाल की छवि बेहद साफ सुथरी रही है। लिहाजा नियुक्ति में सुरेंद्र जायसवाल की कार्यशैली और स्वभाव भी बड़ा आधार रहा।
संविदा नियुक्ति के साथ ही जायसवाल को संसदीय कार्य विभाग और राजभवन का सचिव बनाया गया है। कांग्रेस सरकार में यह पहली संविदा नियुक्ति है। सुरेन्द्र कुमार के संसदीय सचिव बनने के बाद हेमंत पहारे संसदीय सचिव के एडिश्नल चार्ज से मुक्त होंगे।