मोदी मंत्रिमंडल में राज्यों के बीच बैलेंस बनाने की गई कोशिश : डॉ रमन सिंह
दिल्ली से लौटे रमन
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिल्ली से रायपुर पहंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने मोदी सरकार में प्रदेश को एक ही मंत्री पद मिलने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि पिछले बार भी एक मंत्री पद मिला था। अलग-अलग 27 राज्य है, 7 केंद्र शासित प्रदेश है, उस आधार पर मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है। सभी जगह बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है। कहा कि दिल्ली में मोदी के कार्यकाल के दूसरे शपथ ग्रहण में मौजूद रहा। दो महत्वपूर्ण विषय जो शपथग्रहण में हुआ और एक नई युग की शुरुआत हुई है। घोषणापत्र में जो सबसे बड़ी बातें किसानों के लिए उन्होंने कही थी उसकी शुरुआत कैबिनेट के पहले बैठक में ही कर दिया है। आज मैं कह सकता हूं कि जो पहले कैबिनेट की बैठक में पीएम किसान योजना में 58 हजार करोड़ रुपए हिंदुस्तान के 15 करोड़ किसानों को मिलेगा। पहले 12 करोड़ का था उसे बड़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है।
दूसरी महत्वपूर्ण बीमा योजना है, इसमें दो प्रकार की योजना है। एक किसानों की बीमा योजना है और दूसरा गुमठी लगाने वालों का बीमा है। तीसरी बड़ी योजना स्कॉलरशिप योजना को मोडिफाई किया है। सेना और नक्सली क्षेत्र में काम करने वाले जवानों के बच्चों का स्कालरशिप राशि बढ़ाया गया है। तीन महत्वपूर्ण योजना से शुरुआत हुई।