छत्तीसगढ़
यूपीएससी एग्जाम, दो पालियों में परीक्षा का आयोजन 12 हजार 728 परीक्षार्थी हो रहे शामिल
रायपुर। आज देशभर में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों बच्चे शामिल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के भी कई शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। रायपुर में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए 31 केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 12 हजार 728 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
साल 2019 में सिविल सेवा एग्जाम के जरिए कुल 896 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और केंद्र में ग्रुप ए के पद भरे जाएंगे। बता दें कि क्कस्ष्ट हर साल सिविस सर्विसेज के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। यूपीएससी सिविस सर्विस दो स्टेज पहली प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरी मेन्स परीक्षा होती है। सिविस सर्विसेज प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलता है।