छत्तीसगढ़

बसपा ने कई राज्यों के प्रभारियों व् प्रदेश अध्यक्षों को भी हटाया

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भी बसपा सुप्रीमों में भी प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ को हटाकर राम कुमार कुरील को नए प्रभारी बनाया है। कुरील इससे पहले झारखण्ड के प्रभारी थे। वहीं डॉ सिद्धार्थ को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा दाऊ राम रत्नाकर और एम् एल भारती छत्तीसगढ़ में प्रभारी बने रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी . यानि प्रदेश में अब बसपा अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस से बिना गठबंधन के ही चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले हुई बसपा व् जोगी गठबंधन लोकसभा चुनाव के एक महीने बाद गठबंधन का रिश्ता टूट गया। हाल ही में जनता कांग्रेस की कोर कमिटी की बैठक में निकाय व् पंचायत चुनाव सभी जगहों में अकेले ही लड़ने का फैसला लिया है। इसके बाद गठबंधन का भविष्य अधर में था। आज मायावती के फैसले के बाद बसपा भी छत्तीसगढ़ में आगामी महीनों में होने वाले नगरीय निकाय व् पंचायतों स्तर के चुनाव में भी पार्टी संगठन को मजबूत करने कार्यकर्ताओ को चुनाव में उतारा जायेगा। श्री पोयाम ने बताया कि नए प्रदेश प्रभारी डॉ राम कुमार कुरील आगामी 10 जून को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर संगठन को बूथ स्तर पर तैयार करने रणनीति पर चर्चा करेंगें। प्रदेश प्रभारी दाऊ राम रत्नाकर ने बताया की बहुजन समाज को प्रदेश भर में तैयार कर करने भाईचारा को आगे बढाकर पार्टी में नए कार्यकर्ताओं की टीम सभी जिलों में बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button