जनप्रतिनिधियों और जनमानस को जोड़कर अरपा बचाने का अभियान 11 जून से, कलेक्टर ने ली बैठक जल बचेगा जब, जब हम बचायेंगे
बिलासपुर । कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में शहर के गिरते भू-जल स्तर और अरपा नदी के संरक्षण के लिये जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में चर्चा की। बैठक में डॉ.अलंग ने कहा कि जल संरक्षण के लिये 11, 12एवं 13 जून को बहुत बड़े स्तर पर जन जागृति अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान में अरपा नदी के दोनों किनारों पर सफाई की जायेगी और वृक्षारोपण के लिये गड्ढे खोदे जायेंगे। खोदे गये गड्ढों में बारिश की शुरूआत होते ही बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। कलेक्टर ने जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिये सभी जनप्रतिनिधि, शहर के नागरिकों, मीडिया, विभिन्न संगठनों और अधिकारियों, कर्मचारियों से बढ़-चढ èकर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले के कई गांवों में जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। जिसे बढ़ाने के लिये भागीरथी प्रयास की आवश्यकत है। अरपा नदी के संरक्षण और जलस्तर बढ़ाने के लिये नगर निगम, जिला पंचायत और वनविभाग ने मिलकर कार्य योजना तैयार की है। जिसके अंतर्गत पहले चरण में 11, 12और 13 जून को शहर के 1० हजार से भी अधिक नागरिक और विभिन्न वर्गों के लोग अरपा किनारे पहुंचकर श्रमदान करेंगे। श्रमदान का कार्य सुबह 6 से 8 बजे के बीच विभिन्न चिन्हित स्थानों पर किया जायेगा।
29 जगहों में होगा पोधारोपण
अरपा के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर की परिधि में कुल 29 प्वाईंट चिन्हित किये गये हैं, जहां मानसून आते ही वृक्षारोपण किया जायेगा। इनमें कुदुदण्ड,होमगार्ड ऑफिस, शिव मंदिर, कदम पारा, शनिचरी रपटा, कतियापारा, गुरू नानकस्कूल के पास, लोधीपारा, नगर निगम रेतघाट, पुराना पुल, चिगराजपारा, छठघाट,मंगला बस्ती, तुर्काडीह एवं नदी किनारे अन्य स्थान शामिल हैं। वृक्षारोपण के बाद नागरिक एवं विभिन्न वर्गों के लोग वृक्षों कासंरक्षण भी करें। इस अवसर पर बिलासपुर सांसद अरूण साव ने कहा कि पानी की कमी से शहरवासियोंको बहुत समस्या हो रही है। ये सही समय है कि लोगों को जन-जागरूकता अभियान चलाकर जल संरक्षण के लिये एकत्रित किया जाये।