छत्तीसगढ़ में मार्च में ही तापमान 43 डिग्री तक जाने के आसा
रायपुर, 28 फरवरी। गर्मी के पहले ही महीने मार्च में सूरज तपाने जा रहा है। इस बार मार्च माह में तापमान चरम होने की संभावना है। लगभग 43.3 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो सकती है 130साल पहले मार्च माह पहले रिकार्ड स्तर पर दर्ज किया गया था, जिसके इस बार भी बढऩे की संभावना है। वही न्यूनतम तापमान 04 मार्च 1898 में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विज्ञानी एसपी चंद्रा के अनुसार मार्च का महीना शीत से ग्रीष्म ऋतु का संक्रमण काल का समय होता है। इस माह में तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ महीने के अंत तक 40.0 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच जाता है । इस माह में औसत आर्द्रता लगभग 27 प्रतिशत से 43 प्रतिशत होती है । कभी कभी वातावरण धूमिल सा होता है । इस माह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर बहुत ज्यादा होता है । न्यूनतम तापमान जो अक्सर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है , वह कभी कभी 10.0 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है । उत्तरी भारत से होकर जानेवाले शीतकालीन विक्षोभों के प्रभाव से कभी – कभी आकाश बादलों से आच्छादित हो जाता है तथा गर्जन एवं वर्षा होने की भी संभावना रहती है कभी – कभी ओलावृष्टि के साथ मेघगर्जना भी होती है । इस माह में गर्जन होने वाले दिनों की औसत संख्या 1.7 है । इस माह में वायु की औसत 7 किमी प्रति घंटा है।