छत्तीसगढ़

विवाद में बड़े भाई ने छोटे को तीर मारा, पेट में से बाहर निकल आईं अंतडिय़ां

गंभीर हालत में किया गया रायपुर रेफर, सिटी कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन ने दी सूचना

गरियाबंद। यहां बड़े भाई ने आपसी विवाद के चलते छोटे भाई पर तीर से हमला कर दिया। तीर पेट को चीरता हुआ अंदर चला गया, जिसके चलते उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। परिजन युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख रायपुर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी है। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बोइरगांव की है। मैनपुर थाना क्षेत्र में पडऩे वाले दर्रीपारा कैंप से करीब 2 किमी दूरी पर बसे बोइरगांव में रहने वाले कमार जनजाति के दो भाइयों कोमल और रामचंद के बीच शनिवार को आपस में विवाद हो गया। इस पर बड़े भाई कोमल ने रामचंद पर तीर चला दिया। तीर पेट में जा घुसा और रामचंद वहीं गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो उसे पहले कोसमी प्राथमिक अस्पताल ले गए। वहां इलाज संभव नहीं होने के कारण रामचंद को देर रात गरियाबंद के जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर करीब आधे घंटे तक रामचंद के पेट से तीर निकालने का प्रयास करते रहे। वह जितना तीर निकालने का प्रयास करते, उसके साथ पेट की आंतें भी बाहर आने लगती। इसके चलते युवक की हालत और भी बिगडऩे लगी। तीर निकालने में असफल डॉक्टरों ने सोमवार देर रात रायपुर रेफर कर दिया।
लापता बच्ची की लाश पानी की टंकी से बरामद
मुताबिक खुले पानी की टंकी से पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि घर के पास की पानी की टंकी से ही बच्ची का शव बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले से जुड़ी बाकी की जानकारी सामने आ सकेगी। रविवार से ही बच्ची घर से लापता थी।। बच्ची की गुमशुदगी की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी बच्ची को ढूंढने में लग गए थे। अब सोमवार को बच्ची की लाश बरामद की गई है।

Related Articles

Back to top button