नेशनल
मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक आज, तय होगा सरकार का रोडमैप
नई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुधवार को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के रोडमैप के बारे में बता सकते हैं। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मंत्रालयों को चलाने में राज्य मंत्रियों की भूमिका रेखांकित कर सकते हैं और कैबिनेट मंत्रियों से अपने सहायकों को पर्याप्त जिम्मेदारियां देने के लिए कह सकते हैं।
बैठक में सरकार के अगले पांच साल के लिए कार्य योजना पर भी चर्चा हो सकती है। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में मंत्रिपरिषद की बैठक नियमित रूप से होती थी। मंत्री परिषद की बैठक के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुधवार को होगी।
अगले सप्ताह से संसद सत्र शुरू होने के साथ ही राज्य मंत्रियों के पास महत्वपूर्ण भूमिका होगी, क्योंकि उनके मंत्रालयों को सदन के पटल पर रखे जाने वाले संसदीय सवालों का जवाब देना होगा।