छत्तीसगढ़

कुशालपुर इलाके मेें 8 बच्चे पीलिया से ग्रसित, मचा हड़कंप सभी की उम्र 8 से 10 साल के बीच

रायपुर। राजधानी में बारिश से पहले एक बार फिर पीलिया ने दस्तक दे दी है। कुशालपुर के तुलसीनगर क्षेत्र में 8 बच्चों को पीलिया हो गया। सभी की उम्र आठ से दस साल के बीच है। सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं। परिजनों के मुताबिक बर्फ की चुस्की खाने से बच्चों को पीलिया होने की आशंका है। बच्चों में पीलिया फैलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें पिछले साल गुढिय़ारी इलाके में पीलिया से 6 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल थी। इस साल नगर निगम ने अभी तक बर्फ फैक्ट्रियों की जांच शुरू नहीं की है।
जांच के नाम पर सिर्फ तीन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी पीलिया ने राजधानी में जमकर कहर बरपाया था। बीते कुछ साल पहले पीलिया की चपेट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button