छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री करेंगे छत्तीसगढ़ के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे

मुख्यमंत्री दो दिन दिल्ली प्रवास पर रहेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जून और 15 जून को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 जून को दोपहर 2.50 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे यहां 15 जून को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के एजेंडे में वर्षा जल संचयन, पिछड़ा जिला कार्यक्रम और कृषि में संरचनात्मक सुधार भी शामिल हैं। बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्रियों, केंद्रशासित प्रदेशों के उप राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित होंगे। इसके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) तथा सदस्य शामिल हैं। बैठक के एजेंडे पर उठाये गये कदमों की समीक्षा करेगी और भविष्य की विकासात्मक प्राथमिकताओं पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री बैठक में छत्तीसगढ़ को विशेष पैकेज देन की मांग करेंगे। राज्य में केंद्रीय योजनाओं के कटौती किए जाने पर भी ध्यान आकृष्ठ करेंगे।

Related Articles

Back to top button