chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | 3 साल बाद जेल से रिहा सूर्यकांत तिवारी

रायपुर, 7 अगस्त 2025. डीएमएफ घोटाले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। आज वे करीब 3 साल बाद जेल से रिहा हो गए। अक्टूबर 2022 से वह जेल में थे।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरि ने उनकी ओर से पैरवी की। कोर्ट ने सभी दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर कर ली। अधिवक्ताओं ने भरोसा दिलाया कि तिवारी कोर्ट की सभी शर्तों का पालन करेंगे।
29 अक्टूबर 2022 को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद ईडी ने 12 दिन की रिमांड ली थी।
अब 3 साल बाद वे जेल से बाहर आ चुके हैं।



