BHUPESH BAGHEL STATEMENT | नक्सलवाद और कालाबाजारी पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल …

मोहला, छत्तीसगढ़, 29 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दौरे पर पहुंचे और दूरस्थ गांवों के लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बढ़ते बिजली बिल, खाद की अनुपलब्धता और कालाबाजारी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार केवल शराब दुकानें चला रही है और डबल इंजन की सरकार की योजनाएं धरातल पर ठप्प हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन अधिकार पट्टा और वन उपज की खरीदी जैसी योजनाओं को लागू कर नक्सलवाद को कम किया।
नक्सल रणनीति से हासिल सफलता
भूपेश बघेल ने बताया कि उनकी नक्सल खात्मे की रणनीति के कारण नक्सली भर्ती रुक गई और नक्सली कम हो गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अब जंगल से शहर की ओर नक्सली बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
विधायक मंडावी ने सराहा नेतृत्व
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बघेल के नेतृत्व और पिछली कांग्रेस सरकार के कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वनांचल क्षेत्र के लिए विद्युत विस्तार, सड़क निर्माण, पुल- पुलिया, धान खरीदी केंद्र और अंग्रेजी मीडियम स्कूल जैसी कई सुविधाएं शुरू की गईं।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के दौरे से ग्रामीणों में खुशी और उम्मीद की लहर है, जबकि भाजपा सरकार पर सख्त टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।



