Anti Naxal Operation: बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 22 नक्सली ढेर, 18 शव बरामद
Anti Naxal Operation: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन के दौरान...
07, May, 2025 | बीजापुर | Anti Naxal Operation: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 20 से 22 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
यह ऑपरेशन आज सुबह तड़के शुरू हुआ, जिसमें डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने मिलकर रणनीतिक तरीके से नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। कर्रेगुट्टा का यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों का प्रमुख ठिकाना माना जाता रहा है।
दिल्ली से हो रही है निगरानी:
इस ऑपरेशन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
ऐतिहासिक सफलता की ओर अग्रसर ऑपरेशन:
इस अभियान को नक्सल विरोधी लड़ाई की एक बड़ी और ऐतिहासिक कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को उनके गढ़ में घेरकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उम्मीद है कि ऑपरेशन के पूरा होने तक यह कार्रवाई नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में शामिल हो जाएगी।



