छत्तीसगढ़
अंतागढ़ टेपकांड मामले में नोटिस,24 को दर्ज होगा बयान
रायपुर।अंतागढ़ टेपकांड मामले में पुलिस ने कथित आरोपियों को बयान के लिए आदेश जारी करते हुए 24 जून को एसआईटी की जांच टीम के सामने पेश होने कहा गया है. एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि मामले के तथाकथित आरोपियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया था. उनको एक बार फिर से बुलाकर बयान लिया जाएगा. जिसके लिए नोटिस जारी किया गया है. पुलिस इनसे टेपकांड मामले में पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी. गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में किरणमयी नायक की शिकायत पर पंडरी थाने में मंतूराम पवार, राजेश मूणत, अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आईपीसी 1860 की धारा 406, 420 171-ई, 171-एफ, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 9 और 13 के तहत भी मामला दर्ज है।