छत्तीसगढ़

Deepak Baij On Yoga Day: योग दिवस पर पीसीसी अध्यक्ष का विवादित बयान, “टांग ऊपर, सिर नीचे कर कमीशन खाने वाले करते हैं योग”

Deepak Baij On Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा देश योग के महत्व और लाभ की बात कर रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक...

Deepak Baij On Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा देश योग के महत्व और लाभ की बात कर रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का योग पर दिया गया बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “टांग ऊपर और सिर नीचे कर कमीशन खाने वाले नेता योग करते हैं।” उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में गर्माहट बढ़ा दी है।

दीपक बैज का यह तंज योग दिवस के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सामने आया। हालांकि, बैज शायद यह भूल गए कि योग तो कांग्रेस के भी कई नेता करते हैं और खुद उनकी पार्टी भी योग को समर्थन देती रही है। कांग्रेस शासित राज्यों में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया और पार्टी के वरिष्ठ नेता सार्वजनिक रूप से योग करते देखे गए हैं।

चरणपादुका योजना को बताया ‘भ्रष्टाचार की कड़ी’

प्रेस वार्ता में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चरणपादुका योजना को लेकर कहा कि यह आदिवासियों के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली एक और योजना है। उन्होंने आरोप लगाया कि “साय सरकार कमीशनखोरी को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं ला रही है, जिनका वास्तविक लाभ आमजन तक नहीं पहुंच रहा।”

खाद और बीज की किल्लत का आरोप

बैज ने कृषि क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेशभर के किसान खाद और बीज की भारी कमी से जूझ रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस संकट को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। उनका कहना था कि समय पर बीज और खाद नहीं मिलने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है।

स्कूल बंद करने पर सरकार को घेरा

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दीपक बैज ने कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर भाजपा सरकार ने प्रदेश में हजारों स्कूल बंद कर दिए हैं। इससे गरीब और ग्रामीण इलाकों के बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने इसे शैक्षणिक असमानता को बढ़ाने वाला कदम बताया।

बोधघाट परियोजना पर भाजपा से स्पष्टीकरण की मांग

बैज ने बस्तर की बहुप्रतीक्षित बोधघाट परियोजना को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के बस्तर क्षेत्र के नेताओं को इस परियोजना को लेकर अपना रुख साफ करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह जनता के साथ खड़ी है और बस्तरवासियों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगी।

डीएमएफ फंड में घोटाले का आरोप

डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड को लेकर बैज ने बड़ा आरोप लगाया कि इस फंड का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह फंड जिन क्षेत्रों के विकास के लिए बनाया गया है, वहां इसका उपयोग ही नहीं हो रहा। उन्होंने इसे “घोटाले का बड़ा केंद्र” बताया और कहा कि इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का पलटवार

दीपक बैज के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार का हर काम बैज को गलत नजर आता है। कांग्रेस को अपने पांच साल का हिसाब जनता को देना चाहिए। बैज को चाहिए कि पहले अपने चश्मे का नंबर ठीक करवाएं, ताकि उन्हें हकीकत नजर आए।”

योग दिवस पर आए इस बयान से एक ओर जहां राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, वहीं योग को लेकर भी एक अनावश्यक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा जहां बैज के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे सरकार की नीतियों पर करारा हमला बता रही है। आने वाले समय में यह बयान सियासी बहस का बड़ा मुद्दा बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button