छत्तीसगढ़

7 लाख के नकली नोट और नकली स्टॉम्प पेपर के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा / जिले में फिर एक बार बड़े गुनहगारों का बड़े साजिश का खुलासा हुआ है ,और ये सफलता पाई है हसौद पुलिस थाना के प्रभारी देवेश राठौर ने ,उन्होंने अपनी सुझबुझ व टीम वर्क के साथ 7 लाख 27 हजार 800 रु के नकली नोट और नकली स्टॉम्प पेपर के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचाया है i मिली जानकारी के अनुसार हसौद थाना प्रभारी देवेश राठौर को मुखबीर से सूचना मिली कि हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा में दो व्यक्ति एक बाइक में नकली नोट खपाने के फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर निरीक्षक देवेश राठौर अपनी टीम के साथ ग्राम नरियरा के बाजार चौक में पहुंचे और घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा और पुलिसिया अंदाज में जब पूछताछ शुरू की तो मामला परत दर परत खुलने लगी और इनके पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपी देवेन्द्र चंद्रा, मनोज साहू, मोहित भारद्वाज, ज्ञान दास कुर्रे(सरगना), दिलीप महिलांगे, डोमन गिरी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली नोट छापने के उपकरण कम्प्यूटर सेट, कलर पिंटर, पेपर, कटर, स्पारकर पेन एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है i

Related Articles

Back to top button