छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 40 के पार, भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मी (Summer) ने दस्तक दे दी है, इस बार पारा 40 डिग्री के पास पहुंच चूका है . अप्रैल में ही चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं.बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग माने तो भीषण गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत मिलने का अनुमान है. रायपुर मौसम विभाग की माने तो 5 अप्रेल तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
देश के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही ऐसी गर्मी पड़ी कि 121 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के मैदान हिस्से में टेंपरेचर 40 से 43 डिग्री के मध्य देखा गया है और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में लू चल रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2°C डूमरबहार और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.1°C महासमुंद जिले में दर्ज किया गया है. सरगुजा,दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहा लेकिन रायपुर और बस्तर संभाग में टेंपरेचर सामान्य रहा.