छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सदन से लेकर नक्सलबाड़ी तक योग, वीरभद्रासन से बनाया लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में करीब 60 लाख लोगों ने किया योगराजधानी के इंडोर स्टेडियम में हुआ मुख्य कार्यक्रम, नक्सल पीडि़त इलाके में आईटीबीपी जवानों ने किया योग

रायपुर। दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन से लेकर नक्सली गढ़ तक, हर जगह शुक्रवार की सुबह योग हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां छत्तीसगढ़ सदन में ही योगाभ्यास किया, वहीं राजधानी रायपुर सहित समूचे प्रदेश में करीब 60 लाख लोग योग करते नजर आए। राजधानी का इंडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां 600 से ज्यादा बच्चों ने एक साथ योग किया। वहीं बस्तर के नक्सली इलाकों में आईटीबीपी के जवान योग करते दिखाई दिए। इन सबसे अलग युवाओं और बच्चों ने एक साथ वीरभद्रासन कर लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय आयोजन किए गए। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सुबह 7 बजे से योग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें 600 से ज्यादा बच्चों ने एक साथ योग किया। स्टेडियम में हो रहे कार्यक्रम में मुख्य अथिति मेयर प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस नेत्री किरणमई नायक सहित कलेक्टर और एसपी भी योग करते दिखाई दिए। वहीं छत्तीसगढ़ योग आयोग की भी रायपुर में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को योग कराकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी रही। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए शहर के सभी इलाकों में कई संस्थाओं ने हिस्सा लिया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि वल्र्ड रिकॉर्ड में इसे शामिल किया गया है या नहीं। इधर, रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रेलवे की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें रायपुर मंडल के अधिकारी, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
आर्ट ऑफ लिविंग ने बीटीआई मैदान में कराया वीरभद्रासन
उधर, बीटीआई ग्राउंड में 3 मिनट तक वीरभद्रासन में बने रहकर 3640 लोगों ने लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में इसे दर्ज करा दिया। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से इस रिकॉर्ड के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में वीरभद्रासन किए गए। इसमें शामिल लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही माना कैंप, अमलेश्वर और मरीन ड्राइव में भी योग कार्यक्रम हुए।

धुर नक्सल प्रभावित इलाके में आईटीबीपी का योग
छत्तीसगढ़ के बस्तर में धुर नक्सल प्रभावित इलाके कोंडगांव में भी योग किया गया। नक्सलबाड़ी में आईटीबीपी जवानों ने योग के विभिन्न आसन किए। 41वीं बटालियन आईटीबीपी जवानों ने अनुलोम विलोम, वीरभद्रासन, शव आसन आदि किया। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड (ईस्ट) कोरबा में प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर रेणु अग्रवाल थी। दंतेवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेनका डोबरा मैदान में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के मुख्य अतिथि में योग दिवास का आयोजन हुआ, जिसमें दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग एवं जिले के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से योग का अभ्यास कर योग दिवस मनाया। इसके अलावा पुलिस लाइन कारली सीआरपीएफ कैंप व अन्य संस्थानों में भी योग दिवस मनाया गया।

धमतरी में सामूहिक योग कार्यक्रम
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल में सामूहिक योग का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, रंजना साहू, महापौर अर्चना चौबे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत सीईओ के दयाराम के, डीईओ टीके साहू, अपर कलेक्टर केआर ओगरे, दिलीप अग्रवाल, एस डीएम योगिता देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व स्कूल के शिक्षक व छात्र उपस्थित हैं। कार्यक्रम में लगभग 2500 लोग उपस्थित हैं।

Related Articles

Back to top button